इस वीडियो को अब तक कई लाख बार देखा जा चुका है.
सोशल मीडिया (Social media) पर एक लंगूर का वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है. इस वीडियो में एक लंगूर का परिवार खेलते और कूदते हुए नजर आ रहा है.
वीडियो में हवा में बिजली की तारों पर झूलते हुए लंगूर का बच्चा काफी घबराया हुआ लग रहा है. वो किसी तरह उन तारों से कूदकर मां तक पहुंचना चाहता था. लेकिन बच्चा काफी छोटा है और तारों से दीवार काफी दूरी पर है. बच्चा कई बार कोशिश करता है, लेकिन दीवार तक उसके हाथ और पैर नहीं पहुंच रहे हैं. तभी उसकी मां छलांग लगती है. देखिए Video…
A rescue operation by mother. How can it fail ? @zubinashara pic.twitter.com/TYiQpmFdfd
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 16, 2020
आईएसएफ अफसर ने शेयर किया वीडियो
मां के छलांग लगाते ही बच्चा उसकी ओर लपक जाता है. और फिर क्या मां अपने बच्चे को सुरक्षित गोद में लेकर नीचे आ जाती है. इस वीडियो को आईएफएस अफसर परवीन कासवान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मां द्वारा किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन। यह कैसे फेल हो सकता है?
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
एक मां द्वारा बच्चे को अपनी जान पर खेलकर बचाने का ये प्यार सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक कई लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, मां का प्यार ऐसा ही होता है वो बच्चे को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचने देती है.
ये भी पढ़ेंः-
रेलवे स्टेशन पर पुलिस अधिकारी ने गिटार के साथ गुनगुनाया ‘गुलाबी आंखें’, वीडियो हुआ वायरल
First published: May 17, 2020, 7:00 PM IST