मार्च 2019 में 27 साल की रियल एस्टेट एजेंट सराई (Sarai) अमेरिका (America) की कोलोराडो (Colorado) से डेनवर (Denver) शिफ्ट हुई थीं. वहां वो एक पार्टनर की तलाश में थी जिसे ढूंढने के लिए वो एक डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रही थीं. जब सराई को अपनी उम्र में कोई नहीं मिला तो उन्होंने पार्टनर की ऐज प्रेफरेंस को थोड़ा और ज्यादा कर दिया.
Authority