महज 1 दिन में इस वीडियो पर 14 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक 75 साल की दादी का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. अपना पेट भरने के लिए दादी सड़कों पर स्टंट करती हैं. दादी छड़ियों के साथ मार्शल आर्ट करती हैं. इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) यूजर हितेंद्र सिंह ने 23 जुलाई को शेयर किया था.
इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) यूजर हितेंद्र सिंह ने 23 जुलाई को शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ’75 साल की माताजी पुणे से हैं. खुद को कैसे बचाया जा सके इसकी कला इनमें भरपूर है. लॉकडाउन (Lockdown) में वह अपने प्रदर्शन को सड़कों पर दिखाने के लिए मजबूर हैं. ऐसा लगता है कि उनके पास इसके अलावा पैसे कमाने का कोई दूसरा तरीका नहीं है. अगर कोई इनके बारे में कुछ जानता है तो कृपया संपर्क करें.’ आप भी देखिए Video…
This Mataji From Pune Is 75Years Old, She Shows Her Lathi Skills On The Roads Of Pune For Her Survival.
Even During This Lockdown And Pandemic She Is Forced To Do It As It Seems She Don’t Have Any Other Source Other Than This Art. If Anyone Knows About Her Plz Let Us Know.
pic.twitter.com/dKK4iRTfVY— ਹਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ (@hatindersinghr1) July 23, 2020
यूजर ने इस वीडियो को 23 जुलाई को शेयर किया था. महज 1 दिन में इस वीडियो पर 14 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं 13 हजार लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स दादी के जुनून, जज्बे और जलवे की तारीफ कर रहे हैं.
Lots and lots of respect from bottom of my heart. Pls tell me her account number so that i can send donation in her account.
Wow ! Truly awesome!
Thanks for sharing
— Gyanendradas (@gyanendra_shahi) July 23, 2020
एक यूजर ने वीडियो को देखने के बाद कहा कि इनका अंदाज बेहतरीन है.
Wow! Real life Chachi 420!
— MumBawa (@JaamAadmi) July 23, 2020
एक यूजर को तो ये वीडियो देखने के बाद बॉलीवुड फिल्म चाची 420 याद आ रही है.