पैसेंजर कारों का एक्सपोर्ट 47.89 फीसदी घटा
सियाम के मुताबिक, ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट (Auto Export) में गिरावट की सबसे बड़ी वजह यात्री वाहनों (Passenger Vehicles) के निर्यात में कमी रही. आंकड़ों के मुताबिक, यात्री वाहनों का एक्सपोर्ट 2020 में 39.38 फीसदी गिरकर 4,28,098 यूनिट रहा, जो 2019 में 7,06,159 यूनिट रहा था. पैसेंजर कारों (Passenger Cars) का एक्सपोर्ट 2020 में 47.89 फीसदी घटकर 2,76,808 यूनिट रहा, जबकि 2019 में भारत से 5,31,226 कारों का निर्यात किया गया था. यूटिलिटी व्हीकल्स का एक्सपोर्ट 12.60 फीसदी गिरकर 1,49,842 यूनिट रह गया, जो 2019 में 1,71,440 वाहन रहा था.
ये भी पढ़ें- ट्रंप प्रशासन के अंतिम नियम से भारतीय पेशेवरों को होगा बड़ा फायदा! बढ़ेगा H-1B कर्मचारियों का वेतनटू-व्हीलर्स 13% तो थ्री-व्हीलर्स निर्यात 28% गिरा
सियाम का कहना है कि 2020 में टू-व्हीलर्स (2-Wheelers) का एक्सपोर्ट भी घटा. इसमें 12.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और 30,06,589 वाहनों का निया्रत किया गया. टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट 2019 में 34,52,483 वाहन रहा था. स्कूटर एक्सपोर्ट 37.28 फीसदी गिरकर 2,33,327 यूनिट रहा. इस दौरान मोटरसाइकिलों का निर्यात 9.87 फीसदी गिरकर 27,64,301 यूनिट का रहा. वहीं, थ्री-व्हीलर्स (3-Wheelers) का एक्सपोर्ट 27.71 फीसदी गिरकर 3,82,756 यूनिट रहा, जो 2019 में 5,29,454 यूनिट रहा था. सियाम ने कहा कि 2020 में कमर्शियल व्हीकल्स का एक्सपोर्ट 36.80 फीसदी गिरकर 44,687 यूनिट रहा, जो 2019 में 70,702 यूनिट रहा था.