नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां सरकारें लोगों से कोरोना वायरस नियमों का पालन करने की सलाह दे रही है तो वहीं राजस्थान में खुद स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना काल में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगने के बाद रघु शर्मा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि अब रघु शर्मा की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे कई लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है.
दरअसल, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद अस्पताल में भर्ती स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा अस्पताल में अन्य रोगियों से उनका हालचाल पूछने के लिए निकल पड़े. इस दौरान रघु शर्मा को इतना भी ख्याल नहीं रहा कि वो खुद कोरोना से संक्रमित हैं और अन्य रोगियों से हालचाल पूछने के चक्कर वो उन्हें भी कोरोना का संक्रमण दे सकते हैं.
आज आरयूएचएस डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में बने नवीन आईसीयू व अस्पताल के अन्य क्षेत्र का दौरा कर इंतज़ामात का जायज़ा लिया। साथ ही भर्ती मरीजों से भी मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। pic.twitter.com/yO6ydidtzJ
— Dr. Raghu Sharma (@RaghusharmaINC) November 24, 2020
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री का उसी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिस अस्पताल का उन्होंने दौरा किया. इस दौरान रघु शर्मा अलग-अलग वार्ड में जाकर लोगों से बात करते रहे और उनका हालचाल भी जानते रहे. अपने दौरे की तस्वीरें भी रघु शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि आरयूएचएस डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में बने नवीन आईसीयू और अस्पताल के अन्य क्षेत्र का दौरा कर इंतजामात का जायजा लिया. साथ ही भर्ती मरीजों से भी मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी.
यह भी पढ़ें:
कोरोना वायरसः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैक्सीन के लिए तैयारियां रखने के दिए निर्देश
दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से महाराष्ट्र आने वालों के लिए गाइडलाइंस जारी, पढ़ें मुख्य बातें